Wednesday, 25 May 2022
Classical, traditional, and popular arts have always co existed in all cultures of all ages: Swati Pillai
Tuesday, 17 May 2022
देश-विदेश में ‘लोक संस्कृति में राम’ विषय पर कार्यशाला/सम्मेलनों का किया जायेगा आयोजन
मंगलवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह के समक्ष अगले दो वर्षों के दौरान संस्कृति विभाग द्वारा की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण किया गया। उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग अयोध्या संस्थान के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को बेहतर बनाकर तय समय सीमा में पूरा कराये।
प्रस्तुतिकरण के दौरान संस्कृति विभाग द्वारा यह भी बताया गया कि निर्धारित कार्ययोजना के तहत आयोध्या में रामायण के विभिन्न पात्रों के आभूषण, वस्त्र, मुकुट, मुखौटे एवं रामलीला से संबंधित वाद्य यंत्र, अस्त्र-शस्त्र आदि के संग्रहालय की स्थापना की जायेगी। इसके अलावा देश-विदेश में ‘‘लोक संस्कृति में राम’’ विषयक कार्यशालाओं, प्रतियोगिताओं तथा सम्मेलनों आदि का आयोजन भी कराया जायेगा।
Thursday, 12 May 2022
देश को आगे बढ़ाने के लिए बेटियों को बचाना और पढ़ाना दोनों जरूरी है : योगेन्द्र उपाध्याय
कार्यक्रम का शुभारम्भ उच्च शिक्षा मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार छात्राओं की शिक्षा, सुरक्षा और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिये कटिबद्ध है। छात्राएँ आधुनिक शिक्षा प्रणाली से परिचित हो सके, इसलिये सरकार द्वारा मुफ़्त में टैबलेट और स्मार्ट फ़ोन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से आधुनिक एवं पारम्परिक शिक्षा में समन्वय बिठाने का काम किया गया है।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री एवं अन्य अतिथियों के द्वारा महाविद्यालय के न्यूज़लेटर तथा राष्ट्रीय सेमिनार से संबंधित दो पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर मंत्री जी ने भौतिक विज्ञान की छात्राओं द्वारा प्रोफेसर शरद कुमार वैश्य के निर्देशन में बनाये गये विभिन्न प्रकार के क्रियाशील मॉडल का अवलोकन किया। उन्होंने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना भी की। कार्यक्रम में विधायक डाक्टर नीरज बोरा ने कहा कि छात्राओं की शिक्षा के प्रति समर्पित इस महाविद्यालय का विकास उनकी प्राथमिकताओं में है।
इस अवसर पर बीए, बीकाम, बीएससी तथा पीजी कक्षाओं में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं में दिव्या सिंह, श्रेया पाण्डे, हर्षिता यादव, अपूर्वा लोहमी, नेहा कुमारी, अनु सिंह, सोनी वर्मा, रोशनी ख़ातून तथा सर्वश्रेष्ठ रेंजर विसाक्षी दुबे, एनसीसी कैडेट तनु शुक्ला, एनएसएस स्वयंसेवी अंकिता सिंह व स्वाति साहू, एक भारत श्रेष्ठ भारत की मिताली सिंह, मिशन शक्ति की सविता चंद्रा, गायन में संध्या शर्मा, काव्य पाठ में पिंकी, लेखन में प्रियांशी पोर्वल, चित्रकला में पलक श्रीवास्तव, अभिनय में निशा, नृत्य में मुस्कान, समाज सेवा में साक्षी चंद्रा, वक्ता में आकृति शुक्ला, नवोन्मेषी में ममता तथा सर्वतोमुखी छात्रा का पुरस्कार मीनाक्षी शर्मा को मिला।
कार्यक्रम का संचालन डाक्टर रश्मि बिश्नोई ने किया तथा अभिनंदन पत्र डाक्टर भास्कर शर्मा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में श्रीमती प्रीति उपाध्याय और कालेज की प्राचार्य श्रीमती अनुराधा तिवारी सहित महाविद्यालय के शिक्षक/कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।
Tuesday, 10 May 2022
देश व समाज के विकास में मीडिया की अहम भूमिका है : अनुज सिंह
(जिलाधिकारी सीतापुर अनुज सिंह व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष अतुल कपूर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया )
सीतापुर (बसुंधरा ब्यूरो)|सीतापुर जिला पंचायत के नेहरू सभागार में मंगलवार को मीडिया कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें मीडिया कर्मियों को ग्रामीण विकास की तस्वीर दिखाई गई। अतिथियों का सम्मान भेंट कर किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी अनुज सिंह व मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव की मौजूदगी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व समाज के विकास में मीडिया की अहम भूमिका है। गांवों के विकास के लिए सभी को जुटना है, इसके लिए सभी तैयार रहें। कहा कि सरकार ने तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं। बस हम सभी को इन योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना है।
मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी गांवों तक पहुंचाने में ग्रामीण मीडिया की बड़ी भूमिका रही है। विधायक ने कहा कि ‘ग्रामीण मीडिया कार्यशाला’ में कहा कि सरकार की योजनाओं में जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों के लिए पत्रकार सबसे बड़े मददगार हैं। सरकार की तमाम योजनाएं गांव-गरीब तक पहुँच रही इसमें ग्रामीण मीडिया की बड़ी भूमिका है। समाज और सरकार के लिए सबसे बड़ी उम्मीदें हैं।कहा कि ग्रामीण पत्रकार स्तंभ हैं। समस्याओं के निस्तारण में उनकी बहुत बड़ी भूमिका है। ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप में पत्रकारों को संबोधित करते हुए लखनऊ मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री अतुल कपूर ने कहा जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लोगों तक पहुंचाने में मीडिया एक सेतु का काम करती है। अपने समाज पर समाचार पत्रों का विशेष प्रभाव है। पत्रकारों को चाहिए कि वे राष्ट्रहित व समाज कल्याण में सकारात्मक पत्रकारिता को बल दें। श्री अतुल कपूर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों की कलम कभी नहीं कांपती, विकट परिस्थितियों में भी वे अपनी अभिव्यक्ति से समाज को एक दिशा देते हैं।
इसलिए जनता में राष्ट्रीय चेतना पैदा करने के लिये उन्हें हमेशा प्रयत्नशील रहना होगा। आरपी सरोज भारत सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि पीआइबी सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार की एक नोडल एजेंसी है, जो सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने में एक सेतु का काम करती है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सीतापुर जिला अध्यक्ष धीरेंद्र श्रीवास्तव ने ग्रामीण मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनता तक सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रभावी तरीके से प्रचार-प्रसार के लिए जरूरी है कि पीआइबी और मीडिया के बीच संबंधों को मजबूत किया जाये। इसके लिये आवश्यक है कि पीआइबी की पहुंच दिल्ली या राज्य की राजधानियों के पत्रकारों तक सीमित न रहे, बल्कि जिले और निचले स्तर तक काम करने वाले पत्रकारों तक इसका विस्तार किया जाये। कार्यक्रम का उदेश्य विकासात्मक रिपोर्टिंग है।
एक दिवसीय कार्यशाला में तकनीकी सत्र के दौरान पीआइबी से संबंधित जानकारी पत्रकारों को उपलब्ध करायी गयी एवं ग्रामीण व विकासात्मक पत्रकारिता से संबंधित विभिन्न विषयों पर मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार दिये। इस मौके पर मोहित मिश्रा, नीरज शर्मा, संदीप श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश, मणिकांत त्रिपाठी, राजबंशी ,बीके सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकार मौजूद रहे। पत्रकार पंकज सिंह, डॉक्टर अल अहमद ,पीआइबी के निदेशक आर पी सरोज , डॉक्टर योगेंद्र सिंह आदि लोगों ने सम्बोधित किया।
Saturday, 7 May 2022
ए.के.टी.यू. के छात्र आई.आई.आई.टी. पुणे में कर सकेंगे इंटर्नशिप
दोनों संस्थानों के बीच हुए एम ओ यू पर हस्ताक्षर
लखनऊ
, (वसुंधरा पोस्ट) डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्र अब आईआईआईटी
पुणे में इंटर्नशिप कर सकेंगे। फैकल्टीज का आदान-प्रदान भी होगा।एक दूसरे के सहयोग
से प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा। साथ ही स्किल डेवलपमेंट पर काम करेंगे। शुक्रवार को
ऐसे ही कई और मुद्दों पर दोनों संस्थानों ने एमओयू साइन किया।
दोनों
संस्थानों के बीच हुए समझौते के तहत आने वाले समय में एकेटीयू के छात्र आईआईआईटी पुणे
में इंटर्नशिप कर सकेंगे। इंटर्नशिप के लिए छात्रों का चयन तय मानकों पर किया जाएगा।
दोनों संस्थानों के विशेषज्ञ शिक्षक छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। मसलन, एकेटीयू के विशेषज्ञ नैनो तकनीकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
सहित अन्य नये इंजीनियरिंग विषयों की जानकारी आईआईआईटी पुणे के छात्रों को देंगे। उसी
तरह वहां के विशेषज्ञ शिक्षक एकेटीयू के छात्रों से अपना अनुभव साझा करेंगे। साथ ही
दोनों संस्थानों के बीच स्किल डेवलपमेंट को लेकर भी सहमति बनी है। इसका सीधा फायदा
छात्रों को मिलेगा। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर करार हुआ। वहीं, आईआईआईटी पुणे अपने यहां इंडस्ट्रीज से टाइअप करके पीजी लेवल पर एक ऐसे प्रोग्राम
को चला रहा हैं जो उद्योगों की मांग के मुताबिक है। इसका पाठ्यक्रम भी औद्योगिक मांग
के अनुसार तय किया गया है। जिसे करने के बाद छात्रों को सीधे रोजगार मिल जाता है। यह
अपने आप में अलग तरह का प्रयोग है। एमओयू पर कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र और आईआईआईटी
के निदेशक प्रो0 अनुपम शुक्ल ने साइन किये। कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने
बताया कि दोनों संस्थानों के बीच हुए समझौते का फायदा छात्रों को मिलेगा। इस मौके पर
एमएनआईटी प्रयागराज के प्रो0 आरएन तिवारी, आईईटी के कार्यवाहक
निदेशक प्रो0 जेबी श्रीवास्तव, कुलसचिव श्री नंदलाल सिंह,प्रति कुलपति प्रो0 मनीष गौड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
पर्यटन मंत्री ने अमृत रथ यात्रा की तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आजादी के अमृतकाल के समाप्ति पर भारत को नया भारत बनाने का संकल्प लें-जयवीर सिंह लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर स...
-
लखनऊ (विज्ञप्ति)भारतीय डाक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल रहे डॉ. विनय प्रकाश सिंह ने एशियाई प्रशां...
-
आनन्द गिरि मायालु / नेपालगंज, नेपाल नेपाल में पहली बार " ऐतिहासिक विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्...
-
प्रणाम खबर लखनऊ: अवध खासतौर से लखनऊ की रामलीला गौरवशाली इतिहास एवं सांस्कृ...