Saturday 29 April 2023

मन की बात के 100 वें संस्करण पर डाक विभाग द्वारा विशेष डाक टिकट

                                                    प्रणाम पर्यटन ब्यूरो 

वाराणसी / प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के 100 वें संस्करण को सुनने के लिए जहां लोग लालायित हैं, वहीं डाक विभाग ने इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए इस पर एक डाक टिकट भी जारी किया है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल  कृष्ण कुमार यादव ने दी।

पोस्टमास्टर जनरल श्री  यादव ने बताया कि डाक और रेडियो का अभिन्न संबंध रहा है। कभी रेडियो के हर कार्यक्रम श्रोताओं के पत्रों के बिना अधूरे होते थे। पोस्टकार्ड से लेकर लिफाफों पर लिखे इन पत्रों को डाकिया बाबू बड़े जतन से रेडियो स्टेशन पहुंचाते थे, कई बार तो इन्हें काफी बड़े मेल बैगों में भरकर वितरित करना पड़ता था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने मन की बात कार्यक्रम से रेडियो को फिर से लोकप्रिय बनाया। 

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री  यादव ने बताया कि 'मन की बात' के 100 वें संस्करण को यादगार बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग ने इस पर 26 अप्रैल, 2023 को एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया है। 5 रुपए मूल्य वर्ग वाला यह डाक टिकट शीघ्र ही प्रधान डाकघर के फिलेटली ब्यूरो में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Tuesday 25 April 2023

उ0प्र0 प्रेस मान्यता समिति की बैठक सम्पन्न

लखनऊ : निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 श्री शिशिर की अध्यक्षता में पं0 दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर (सूचना निदेशालय) के मीटिंग हाल में सोमवार को उ0प्र0 प्रेस मान्यता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य स्तरीय प्रेस मान्यता संबंधी प्रकरणों पर समिति के द्वारा पत्रकारों के हितार्थ विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान समिति के अध्यक्ष एवं निदेशक सूचना श्री शिशिर ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रेस मान्यता के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर परीक्षण कर निस्तारित कराया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों के हितों का विशेष ध्यान रखा जायेगा।

बैठक के दौरान समिति के संयोजक सचिव एवं अपर निदेशक सूचना श्री अंशुमान राम त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक (प्रेस) श्री यशोवर्धन तिवारी, उपनिदेशक (प्रेस) श्री ललित मोहन सहित समिति के सदस्य श्री सुरेश बहादुर सिंह, श्री आशुतोष शुक्ल, श्री प्रवीण कुमार, श्री शिव शरण सिंह, श्री सुधीर कुमार सिंह, श्री राजकुमार शर्मा, श्री संजय कुमार सिंन्हा, श्री अशोक कुमार नवरत्न, श्री राजेश कुमार तिवारी, श्री मनमोहन राय, श्री अभिषेक बाजपेयी, श्री सूर्यमणि रघुवंशी एवं श्री श्याम सिंह पवार उपस्थित रहे।(सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश)


Wednesday 19 April 2023

अयोध्या पंचांग देश की सांस्कृतिक विरासत को गॉव-गॉव तक पहुँचाने का माध्यम : जयवीर सिंह

लखनऊ , 19 अप्रैल । उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर  भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत को सजोये हुए भारतीय नववर्ष विक्रम सम्वत् 2080 शक सम्वत् 1945 सन् 2023-24 का अयोध्या पंचांग टेबल कैलेण्डर का विमोचन किया।

इस अवसर पर उन्हों ने कहा कि केन्द्र एवं उ0प्र0 सरकार भारत की प्राचीन गौरवशाली संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्द्धन करके गॉव-गॉव तक पहुँचानेके साथ ही युवा  पीढ़ी को इसकी महत्ता की जानकारी देना चाहती है। इसके अलावा प्राचीनकाल से सनातन संस्कृति में प्रचलित पंचांग के महत्व से परिचित कराने का हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी दिशा में संस्कृति विभाग उ0प्र0 की ओर से अयोध्या पंचांग तैयार कराया गया है। इस पंचांग में कालगणना की विश्वसनीय गणना के साथ ही समस्त धार्मिक पर्वों, मासों, नक्षत्रों आदि की सटीक जानकारी दी गयी है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि सनातन संस्कृति में पंचांग प्राचीनकाल से ही प्रचलित रहे हैं। इनकी गणना के अनुसार सारे शुभ कार्यों की शुरूआत की जाती है। भारतीय जनमानस में इनकी विश्वसनीयता आदिकाल से बनी हुई है। इसमें शक सम्वत्, वेद, नक्षत्रों तथा ज्योतिष गणना से संबंधित विभिन्न जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि यह पंचांग सभी लोगों के लिए उपयोगी एवं संग्रहणीय हो सके, इसके लिए हर संभव प्रयास किया गया है। इस अवसर पर अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक लवकुश द्विवेदी सहित संस्कृति विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। (उत्तर प्रदेश सूचना विभाग)

Wednesday 5 April 2023

ईको टूरिज्म से लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार- वन मंत्री


लखनऊ: 05 अप्रैल, 2023 | अरण्य भवन, लखनऊ के सभागार में आज जयवीर सिंह, मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति,  अरूण कुमार सक्सेना, राज्य मंत्री, वन विभाग(स्वतंत्र प्रभार), तथा  के.पी. मलिक, पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन एवं जन्तु उद्यान राज्य मंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। पर्यटन मंत्री ने कराये जा रहे 19 ईको टूरिज्म विकास योजनओं की समीक्षा की तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को किये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल दिये जाने हेतु निर्देश प्रदान किये। उन्होंने समय-समय परयोजनाओं का निरीक्षण किये जाने के लिए पर्यटन एवं वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।

      पर्यटन एवं वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से इको टूरिज्म बोर्ड के गठन के पश्चात उत्तर प्रदेश के इन्दिरा गांधी स्मारक वानस्पतिक उद्यान, रानीपुर टाइगर रिजर्व, काशी वन्य जीव प्रभाग, औरवटांड, कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व, लखीमपुर खीरी में दक्षिण खीरी वन प्रभाग के मोहम्मदी रेंज, शाकुम्भरी ईको टूरिज्म स्पाट, मोहण्ड रेंज ईको टूरिज्म स्पाट, हाथीनाला बायो डाइवर्सिटी पार्क, हैदरपुर वेट लैण्ड, छनपतर, पीलभीत टाईगर रिजर्व, समसपुर पक्षी विहार, सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग, सूरसरोवर पक्षी विहार, कीठम झील, रपड़ी वन क्षेत्र, गुर्मा रेंज स्थित सलखन फासिल्स पार्क, ढ़ंढ़ौरा वाटर फाल, विजय सागर पक्षी विहार वन अभ्यरणों में विकास कार्य कराये जा रहे हैं।  डा0 सक्सेना द्वारा उक्त 19 योजनाओं को एक वर्ष के भीतर पूर्ण कर लिये जाने के सख्त निर्देश दिये।

      डा0 सक्सेना ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर कराये जा रहे कार्यों के फलस्वरूप देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को स्तरीय पर्यटक सुविधायें प्राप्त हो सकंेगी और उनका पर्यटन-अनुभव बेहतर हो सकेगा। इसके साथ ही साथ इन योजनाओं से लाखों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा उनके आर्थिक एवं सामाजिक स्तर का उन्नयन होगा।

       मुख्यमंत्री जी के मुख्य सलाहकार,  अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा यह सुझाव दिया गया कि पर्यटन एवं वन विभाग आपस में परस्पर सहयोग के साथ कार्य करें। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में ईको टूरिज्म से सम्बन्धित लगभग 830 करोड़ रूपये के एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किये गये हैं, जिनका क्रियान्वयन दोनों विभाग सफलतापूर्वक मिल कर करें।

      उक्त बैठक में श्रीमती ममता संजीव दुबे, मुख्य प्रधान वन संरक्षक तथा वन बल प्रमुख, मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, वन विभाग,  मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव एवं महानिदेशक पर्यटन, डा. के.वी. राजू, आर्थिक सलाहकार, मा. मुख्यमंत्री, डा. जी.एन. सिंह, सलाहकार, मा. मुख्यमंत्री तथा श्री प्रखर मिश्रा, निदेशक पर्यटन भी उपस्थित थे।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश


पर्यटन मंत्री ने अमृत रथ यात्रा की तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आजादी के अमृतकाल के समाप्ति पर भारत को नया भारत बनाने का संकल्प लें-जयवीर सिंह लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर स...