Wednesday 25 May 2022

Classical, traditional, and popular arts have always co existed in all cultures of all ages: Swati Pillai

Kathak is the only dance form influenced by both Hindu and Muslim cultures. When it started in temples hundreds of years ago, it arose as a form of storytelling, moral instruction and a prayer offering to the Lord.  Ms.Swati Pillai,  budding and classical Kathak dancer and artist  says" I feel I was born to propagate Kathak in bringing its past glory.  India is one culturally rich country, where almost every state has its language, cuisine, and dance forms. When it comes to dancing, India has traditional, classical, folk, and tribal dance styles, and all are simply amazing. As classical dancers, most of us do have the divine power in the back of our mind, and we offer our dance as a prayer to the Lord, as well as to entertain the audiences through that prayer.
      All the incredible classical dances that originated in the country during ancient times are very special and precious. Among all these dance forms one is Kathak. Throughout history, quite unlike most classical art forms, Kathak has seldom been performed as an offering to a deity, instead from its earliest stages, it has been a recital directed at an audience comprising its patrons as well as the common people.  Late Pandit Birju Maharaj’s perseverance, sincerity, passion for teaching, and incorporation of daily life examples into his teaching are admirable. I believe teaching is a continuous learning process for a teacher.  Indian classical dances  celebrated across the globe for their enriching and mesmerising virtuosity  can be traced back to centuries old ways of storytelling, performed as much for entertainment as for the spread of cultures and knowledge. Each classical form is built upon layers of complex histories that often converge at the intersection of culture, art, politics, and even conflict, readjusting its structures and boundaries in the light of revolution and reform. Consequently, varying styles of the art form find new homes and families to become gharanas, yet other dance forms are added to the ever-dynamic definition of what constitutes as classical. 
        I would say my teaching style is a mix of being both warm and demanding. My love and passion for dance reflect my teaching style. Iprovide caring and emotional support but also have high expectations from my students. Having said that, I make sure my students are having fun in the classroom by finding the right balance between their artistic development and enjoyment. I try to be a positive role model so my students not only learn this beautiful form of Indian classical dance but also use discipline and practice in their lifestyles.  
      Talking about her passion for Kathak, Ms. Swati Sanjay Pillai stated, “My breath and my joy is Kathak. “Dance has been a breakthrough for me personally. Through dance I found myself, and within myself, I found God.” Swati believes it is important to think deeply about the form, continue training rigorously, and attempt one’s own interpretations to shape your journey. She stated that evolving with the dance form to find your own artistic voice is truly important.  I love sharing the craft that I have acquired by observing my gurus. My ultimate goal in teaching Kathak dance is to cultivate inner peace, a positive attitude and composure through expressions. I feel blessed to practice and share various aspects of a ‘Kathakaar’  , a storyteller  by expressional and rhythmic Kathak compositions with my students.
    Kathak is commonly regarded as one of the seven classical dances of India and is the only one from North India. Kathak has been enriched greatly by the contributions of musicians, dancers, professional women artists, and court and landlord patronage.  She explained that Kathak is an elegant dance form of Northern India and revolves around the concept of story-telling related to Indian ancient and mythological culture. It is further characterised by intricate footwork, body movement and precise rhythmic patterns. Kathak is one of the 8th major forms of Indian classical dance. The origin of Kathak is traditionally attributed to the travelling birds in ancient Northern India known as kathakers or storytellers. The term Kathak is derived from the vedic Sanskrit word Katha which means story and kathakar which means the one who tells a story or to do with stories. Wandering Kathak communicated stories from the great epics and ancient mythology through dance, songs and music. Kathak dancers tell various stories through their hand moments and extensive food work, the body moments and flexibility but most importantly through their- facial expressions. It has both the influences of Hindu and Muslim Gharana and cultural elements in it. Kathak performances include Bhajan and Urdu ghazals because this is commonly used in both the codes as well as in temples too.Kathak is found in four distinct form called Gharana name after the cities where the Kathak dance tradition evolved they are Jaipur, Banaras,Lucknow,and Raigarh. Teaching has been a sacred and relaxing  experience for me.By teaching, I learn and by learning, I get inspired to teach more. I would say the hardest part of my job is to learn and try to understand different students' perspectives. It is definitely hard to match kids’ exuberant energy.
   India, in any terms, shines like a unique brilliant star in the horizon of classical dance. It is here that the classical dance forms are considered to be bhakti yoga path to spirituality and worship; it is in this sub-continent alone that our deities are also revered as classical performing artistes. In its delineation, it breathes the fragrance of our Indian philosophy and practices of life such as yoga. Where every Indian classical dance is rooted in the rhythms of the taal, Kathak is in fact the only one in which the taal itself is brought to life. Some of the most well-known taal structures like the tritaal [16 beats], jhaptaal [10 beats], chautaal [12 beats], and dhamar [14 beats] are often taken to the stage by a performer and highlighted through compositions like thaat, amad, toda, paran, and tatkaar [footwork].She stated that evolving with the dance form to find your own artistic voice is truly important. “My gurus have inspired me to keep questioning, find new ways of expressing creativity. People might love it or hate it, but one must have the courage to dance your own dance, to express your truth.”
  Swati believes it is important to think deeply about the form, continue training rigorously, and attempt one’s own interpretations to shape your journey. She personally looks up to being an international artist with new  innovations without taking the main essence of Kathak so that I can spread and teach whatever I have learnt can be beneficial for the next generation to retain their interest in Kathak.  It would be great if I can make something which is like complete package for them so that they can get connected to God meditate and learn about the spiritual knowledge about culture and of course the main routing of Kathak but today I feel vindicated world dance day is widely accepted by the dance community organisation and most importantly by the audience.” I hope when my students leave the classroom they feel energized and eager to come back to the next class. I also hope every dance practice session is a stress reliever for my students after their busy day at school or at work. Finally, my hope is that they take away the joy and happiness from dance that will ultimately provide a more focused approach in whatever they choose to do.

   

Tuesday 17 May 2022

देश-विदेश में ‘लोक संस्कृति में राम’ विषय पर कार्यशाला/सम्मेलनों का किया जायेगा आयोजन

लखनऊ: 17 मई |अयोध्या शोध संस्थान के अंतर्गत संस्कृति विभाग द्वारा आगामी दो वर्ष की कार्ययोजना के अंतर्गत रामायण एवं राम कथा पर वैश्विक स्तर पर शोध एवं अभिलेखीकरण का कार्य कराया जायेगा। साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों का आयोजन एवं रामलीलाओं की प्रस्तुतियां करायी जायेगी। इसके अलावा देश-विदेश की रामलीला मण्डलियों को अयोध्या तथा यहां की रामलीला मण्डलियों की प्रस्तुतियां विदेशों में करायी जायेंगी।

मंगलवार को प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह के समक्ष अगले दो वर्षों के दौरान संस्कृति विभाग द्वारा की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण किया गया। उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग अयोध्या संस्थान के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को बेहतर बनाकर तय समय सीमा में पूरा कराये।

प्रस्तुतिकरण के दौरान संस्कृति विभाग द्वारा यह भी बताया गया कि निर्धारित कार्ययोजना के तहत आयोध्या में रामायण के विभिन्न पात्रों के आभूषण, वस्त्र, मुकुट, मुखौटे एवं रामलीला से संबंधित वाद्य यंत्र, अस्त्र-शस्त्र आदि के संग्रहालय की स्थापना की जायेगी। इसके अलावा देश-विदेश में ‘‘लोक संस्कृति में राम’’ विषयक कार्यशालाओं, प्रतियोगिताओं तथा सम्मेलनों आदि का आयोजन भी कराया जायेगा।


Thursday 12 May 2022

देश को आगे बढ़ाने के लिए बेटियों को बचाना और पढ़ाना दोनों जरूरी है : योगेन्द्र उपाध्याय

लखनऊ, (वसुंधरा पोस्ट ब्यूरो)प्रदेश के उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में आज आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में विभिन्न कक्षाओं में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली पच्चीस छात्राओं को  सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से उनको प्रोत्साहन तथा अन्य को उनसे प्रेरणा मिलती है। उन्होंने नारी शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए बेटियों को पढ़ाना और बचाना दोनों जरूरी है। एक शिक्षित बेटी अपने ज्ञान के प्रकाश से 03 परिवारों को प्रकाशित करती है। उन्होंने कहा कि विद्यालय का नाम नेताजी  सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर है तथा इसकी आधारशिला श्रद्धेय अटल जी ने रखी थी। दोनों ही विभूतियों का व्यक्तित्व राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत है।

कार्यक्रम का शुभारम्भ उच्च शिक्षा मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार छात्राओं की शिक्षा, सुरक्षा और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिये कटिबद्ध है। छात्राएँ आधुनिक शिक्षा प्रणाली से परिचित हो सके, इसलिये सरकार द्वारा मुफ़्त में टैबलेट और स्मार्ट फ़ोन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से आधुनिक एवं पारम्परिक शिक्षा में समन्वय बिठाने का काम किया गया है।

इस अवसर पर  उच्च शिक्षा मंत्री एवं अन्य अतिथियों के द्वारा महाविद्यालय के न्यूज़लेटर तथा राष्ट्रीय सेमिनार से संबंधित दो पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर मंत्री जी ने भौतिक विज्ञान की छात्राओं द्वारा प्रोफेसर शरद कुमार वैश्य के निर्देशन में बनाये गये विभिन्न प्रकार के क्रियाशील मॉडल का अवलोकन किया। उन्होंने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना भी की। कार्यक्रम में विधायक डाक्टर नीरज बोरा ने कहा कि छात्राओं की शिक्षा के प्रति समर्पित इस महाविद्यालय का विकास उनकी प्राथमिकताओं में है।

इस अवसर पर बीए, बीकाम, बीएससी तथा पीजी कक्षाओं में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं में दिव्या सिंह, श्रेया पाण्डे, हर्षिता यादव, अपूर्वा लोहमी, नेहा कुमारी, अनु सिंह, सोनी वर्मा, रोशनी ख़ातून तथा सर्वश्रेष्ठ रेंजर विसाक्षी दुबे, एनसीसी कैडेट तनु शुक्ला, एनएसएस स्वयंसेवी अंकिता सिंह व स्वाति साहू, एक भारत श्रेष्ठ भारत की मिताली सिंह, मिशन शक्ति की सविता चंद्रा, गायन में संध्या शर्मा, काव्य पाठ में पिंकी, लेखन में प्रियांशी पोर्वल, चित्रकला में पलक श्रीवास्तव, अभिनय में निशा, नृत्य में मुस्कान, समाज सेवा में साक्षी चंद्रा, वक्ता में आकृति शुक्ला, नवोन्मेषी में ममता तथा सर्वतोमुखी छात्रा का पुरस्कार मीनाक्षी शर्मा को मिला।

 कार्यक्रम का संचालन डाक्टर रश्मि बिश्नोई ने किया तथा अभिनंदन पत्र डाक्टर भास्कर शर्मा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में श्रीमती प्रीति उपाध्याय और कालेज की प्राचार्य श्रीमती अनुराधा तिवारी सहित महाविद्यालय के शिक्षक/कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्राओं ने भी हिस्सा लिया।

Tuesday 10 May 2022

देश व समाज के विकास में मीडिया की अहम भूमिका है : अनुज सिंह

(जिलाधिकारी सीतापुर अनुज सिंह व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष अतुल कपूर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया )

सीतापुर (बसुंधरा ब्यूरो)|सीतापुर जिला पंचायत  के नेहरू सभागार में मंगलवार को मीडिया कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें मीडिया कर्मियों को ग्रामीण विकास की तस्वीर दिखाई गई। अतिथियों का सम्मान भेंट कर  किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी अनुज सिंह व मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव की मौजूदगी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा  कि देश व समाज के विकास में मीडिया की अहम भूमिका है। गांवों के विकास के लिए सभी को जुटना है, इसके लिए सभी तैयार रहें।  कहा कि सरकार ने तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं। बस हम सभी को इन योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना है।

मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए  कहा  कि सरकारी योजनाओं की जानकारी गांवों तक पहुंचाने में ग्रामीण मीडिया की बड़ी भूमिका रही है। विधायक  ने कहा कि  ‘ग्रामीण मीडिया कार्यशाला’ में कहा कि सरकार की योजनाओं में जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों के लिए पत्रकार सबसे बड़े मददगार हैं। सरकार की तमाम योजनाएं गांव-गरीब तक पहुँच रही इसमें ग्रामीण मीडिया की बड़ी भूमिका है। समाज और सरकार के लिए सबसे बड़ी उम्मीदें हैं।कहा कि ग्रामीण पत्रकार स्तंभ हैं। समस्याओं के निस्तारण में उनकी बहुत बड़ी भूमिका है। ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप में पत्रकारों को संबोधित करते हुए लखनऊ मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री अतुल कपूर ने कहा जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लोगों तक पहुंचाने में मीडिया एक सेतु का काम करती है। अपने समाज पर समाचार पत्रों का विशेष प्रभाव है।  पत्रकारों को चाहिए कि वे राष्ट्रहित व समाज कल्याण में सकारात्मक पत्रकारिता को बल दें।  श्री अतुल कपूर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए  कहा कि पत्रकारों की कलम कभी नहीं कांपती, विकट परिस्थितियों में भी वे अपनी अभिव्यक्ति से समाज को एक दिशा देते हैं।

इसलिए जनता में राष्ट्रीय चेतना पैदा करने के लिये उन्हें हमेशा प्रयत्नशील रहना होगा।  आरपी  सरोज भारत सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि पीआइबी सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार की एक नोडल एजेंसी है, जो सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने में एक सेतु का काम करती है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सीतापुर जिला अध्यक्ष धीरेंद्र श्रीवास्तव ने ग्रामीण मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनता तक सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रभावी तरीके से प्रचार-प्रसार के लिए जरूरी है कि पीआइबी और मीडिया के बीच संबंधों को मजबूत किया जाये। इसके लिये आवश्यक है कि पीआइबी की पहुंच दिल्ली या राज्य की राजधानियों के पत्रकारों तक सीमित न रहे, बल्कि जिले और निचले स्तर तक काम करने वाले पत्रकारों तक इसका विस्तार किया जाये।  कार्यक्रम का उदेश्य विकासात्मक रिपोर्टिंग है।

एक दिवसीय कार्यशाला में तकनीकी सत्र के दौरान पीआइबी से संबंधित जानकारी पत्रकारों को उपलब्ध करायी गयी एवं ग्रामीण व विकासात्मक पत्रकारिता से संबंधित विभिन्न विषयों पर मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार दिये। इस मौके पर मोहित मिश्रा, नीरज शर्मा, संदीप श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश, मणिकांत त्रिपाठी, राजबंशी ,बीके सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकार मौजूद रहे। पत्रकार पंकज सिंह,  डॉक्टर अल अहमद ,पीआइबी  के निदेशक आर पी सरोज , डॉक्टर योगेंद्र सिंह आदि लोगों ने सम्बोधित किया।

Saturday 7 May 2022

ए.के.टी.यू. के छात्र आई.आई.आई.टी. पुणे में कर सकेंगे इंटर्नशिप

 

दोनों संस्थानों के बीच हुए एम ओ यू पर हस्ताक्षर 

लखनऊ , (वसुंधरा पोस्ट) डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के छात्र अब आईआईआईटी पुणे में इंटर्नशिप कर सकेंगे। फैकल्टीज का आदान-प्रदान भी होगा।एक दूसरे के सहयोग से प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा। साथ ही स्किल डेवलपमेंट पर काम करेंगे। शुक्रवार को ऐसे ही कई और मुद्दों पर दोनों संस्थानों ने एमओयू साइन किया।

दोनों संस्थानों के बीच हुए समझौते के तहत आने वाले समय में एकेटीयू के छात्र आईआईआईटी पुणे में इंटर्नशिप कर सकेंगे। इंटर्नशिप के लिए छात्रों का चयन तय मानकों पर किया जाएगा। दोनों संस्थानों के विशेषज्ञ शिक्षक छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। मसलन, एकेटीयू के विशेषज्ञ नैनो तकनीकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित अन्य नये इंजीनियरिंग विषयों की जानकारी आईआईआईटी पुणे के छात्रों को देंगे। उसी तरह वहां के विशेषज्ञ शिक्षक एकेटीयू के छात्रों से अपना अनुभव साझा करेंगे। साथ ही दोनों संस्थानों के बीच स्किल डेवलपमेंट को लेकर भी सहमति बनी है। इसका सीधा फायदा छात्रों को मिलेगा। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर करार हुआ। वहीं, आईआईआईटी पुणे अपने यहां इंडस्ट्रीज से टाइअप करके पीजी लेवल पर एक ऐसे प्रोग्राम को चला रहा हैं जो उद्योगों की मांग के मुताबिक है। इसका पाठ्यक्रम भी औद्योगिक मांग के अनुसार तय किया गया है। जिसे करने के बाद छात्रों को सीधे रोजगार मिल जाता है। यह अपने आप में अलग तरह का प्रयोग है। एमओयू पर कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र और आईआईआईटी के निदेशक प्रो0 अनुपम शुक्ल ने साइन किये। कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों संस्थानों के बीच हुए समझौते का फायदा छात्रों को मिलेगा। इस मौके पर एमएनआईटी प्रयागराज के प्रो0 आरएन तिवारी, आईईटी के कार्यवाहक निदेशक प्रो0 जेबी श्रीवास्तव, कुलसचिव श्री नंदलाल सिंह,प्रति कुलपति प्रो0 मनीष गौड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

पर्यटन मंत्री ने अमृत रथ यात्रा की तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आजादी के अमृतकाल के समाप्ति पर भारत को नया भारत बनाने का संकल्प लें-जयवीर सिंह लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर स...