लखनऊ में होगा युद्धपोत आई एन एस का प्रदर्शन
प्रणाम पर्यटन ब्यूरो
लखनऊः 29 अप्रैल, देश विदेश के पर्यटकों को उत्तर प्रदेश का गौरवशाली इतिहास एवं समृद्धि विरासत का दर्शन कराने के लिए निजी सहभागिता के आधार पर पूंजी निवेश (पी0पी0पी0 मॉडल पर) गैलरी/संग्रहालयों का निर्माण कराया जायेगा।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने देते हुए बताया कि प्रयागराज में कर्जन ब्रिज फाफामऊ पर गंगा-गैलरी संग्रहालय, गोरखपुर गौरव गैलरी का निर्माण तथा मथुरा में यमुना संग्रहालय का निर्माण कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त राजधानी लखनऊ में गोमती शौर्य संग्रहालय में नेवी का युद्धपोत आई0एन0एस0 गोमती का प्रदर्शन कराया जायेगा। इससे पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे।पर्यटन मंत्री ने बताया कि इसी तरह लालापुर, चित्रकूट (महर्षि बाल्मीकि आश्रम) में रोप-वे का निर्माण, महोबा में गोरखगिरी पहाड़ी पर रोप-वे का निर्माण तथा प्रयागराज में प्रतिष्ठानपुरी (उल्टा-किला) झूसी से त्रिवेणी पुष्प (अरैल) तक रोप-वे का संचालन कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 विविधताओं से भरा हुआ है। यहॉ पर समृद्धि संस्कृति तथा पुरातात्विक महत्व के अनेक स्थल हैं। इनका दोहन किये जाने के लिए बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। जिससे घरेलू पर्यटकों को उ0प्र0 की तरफ मोड़ने में सफलता मिलेगी।