लखनऊ.1 अक्तूबर . शनिवार को गोमती नगर क्षेत्र में फ्यूजन हैंडलूम एवं क्राफ्ट को समर्पित 'मिलिशिल्प' का शुभारम्भ अब्दुल कलम प्रौधोगिक विश्विद्यालय की डीन एवं प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना सहगल ने किया .इस अवसर पर बोलते हुए उन्हों ने कहा कि महिला शाश्क्तिकरण की ओर उठाया गया यह कदम हैंडीक्राफ्ट के क्षेत्र कार्यरत महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करेगा. वहीँ इससे जुड़े कलाकारों को अपनी सृजनात्मकता दिखने का भी अवसर देगा. अहिं 'मिलिशिल्प 'की संचालिका /संस्थापिका डॉ मिलन खन्ना ने कहा कि यह अहिलाओं को रोजगार के नए आयाम प्रदान करेगा. सह सह-संस्थापिका शिल्पी खन्ना एवं डॉ अरवीन तुलसी का कहना था कि मिलिशिल्प के माध्यम से महिलाओं को फ्यूजन हैंडीक्राफ्ट की ट्रेनिंग भी दी जाएगी ,तथा उनके द्वारा बनाये गये प्रोडक्ट्स को प्रजेंटेंशन ,मार्केटिंग एवं सेल्स की जानकारी भी साझा की जाएगी .(विज्ञप्ति)
Saturday, 1 October 2022
डॉ वंदना सहगल ने किया 'मिलिशिल्प'का शुभारम्भ
लखनऊ.1 अक्तूबर . शनिवार को गोमती नगर क्षेत्र में फ्यूजन हैंडलूम एवं क्राफ्ट को समर्पित 'मिलिशिल्प' का शुभारम्भ अब्दुल कलम प्रौधोगिक विश्विद्यालय की डीन एवं प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना सहगल ने किया .इस अवसर पर बोलते हुए उन्हों ने कहा कि महिला शाश्क्तिकरण की ओर उठाया गया यह कदम हैंडीक्राफ्ट के क्षेत्र कार्यरत महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करेगा. वहीँ इससे जुड़े कलाकारों को अपनी सृजनात्मकता दिखने का भी अवसर देगा. अहिं 'मिलिशिल्प 'की संचालिका /संस्थापिका डॉ मिलन खन्ना ने कहा कि यह अहिलाओं को रोजगार के नए आयाम प्रदान करेगा. सह सह-संस्थापिका शिल्पी खन्ना एवं डॉ अरवीन तुलसी का कहना था कि मिलिशिल्प के माध्यम से महिलाओं को फ्यूजन हैंडीक्राफ्ट की ट्रेनिंग भी दी जाएगी ,तथा उनके द्वारा बनाये गये प्रोडक्ट्स को प्रजेंटेंशन ,मार्केटिंग एवं सेल्स की जानकारी भी साझा की जाएगी .(विज्ञप्ति)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
पर्यटन मंत्री ने अमृत रथ यात्रा की तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आजादी के अमृतकाल के समाप्ति पर भारत को नया भारत बनाने का संकल्प लें-जयवीर सिंह लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर स...
-
लखनऊ (विज्ञप्ति)भारतीय डाक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल रहे डॉ. विनय प्रकाश सिंह ने एशियाई प्रशां...
-
आनन्द गिरि मायालु / नेपालगंज, नेपाल नेपाल में पहली बार " ऐतिहासिक विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्...
-
प्रणाम खबर लखनऊ: अवध खासतौर से लखनऊ की रामलीला गौरवशाली इतिहास एवं सांस्कृ...
No comments:
Post a Comment