Saturday 1 October 2022

डॉ वंदना सहगल ने किया 'मिलिशिल्प'का शुभारम्भ


लखनऊ.1 अक्तूबर . शनिवार को गोमती नगर क्षेत्र में फ्यूजन हैंडलूम एवं क्राफ्ट को समर्पित 'मिलिशिल्प' का शुभारम्भ अब्दुल कलम प्रौधोगिक विश्विद्यालय की डीन  एवं प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना सहगल ने किया .इस अवसर पर बोलते हुए उन्हों ने कहा कि महिला शाश्क्तिकरण की ओर उठाया गया यह कदम हैंडीक्राफ्ट के क्षेत्र कार्यरत महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करेगा. वहीँ इससे जुड़े कलाकारों को अपनी सृजनात्मकता दिखने का भी अवसर देगा. अहिं 'मिलिशिल्प 'की संचालिका /संस्थापिका डॉ मिलन खन्ना ने कहा कि यह अहिलाओं को रोजगार के नए आयाम प्रदान करेगा. सह सह-संस्थापिका शिल्पी खन्ना एवं डॉ अरवीन तुलसी का कहना था कि मिलिशिल्प के माध्यम से महिलाओं को फ्यूजन हैंडीक्राफ्ट की ट्रेनिंग भी दी जाएगी ,तथा उनके द्वारा बनाये गये प्रोडक्ट्स को प्रजेंटेंशन ,मार्केटिंग एवं सेल्स की जानकारी भी साझा की जाएगी .(विज्ञप्ति)   







No comments:

Post a Comment

पर्यटन मंत्री ने अमृत रथ यात्रा की तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आजादी के अमृतकाल के समाप्ति पर भारत को नया भारत बनाने का संकल्प लें-जयवीर सिंह लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर स...