Monday, 3 October 2022

निदेशक सूचना ने किया गॉधी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण

 

लखनऊ, 2 अक्टूबर .निदेशक सूचना श्री शिशिर ने प0 दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर के सभाकक्ष में आज राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों  पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया . इस अवसर पर सूचना निदेशक श्री शिशिर ने कहा कि आज हम सब राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती मना रहे है. इस वर्ष पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा है. हम सभी को गॉधी जी के सपने को साकर करने की दिशा में कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता के विचार थे कि खुद वो बदलाव बनिये, जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं. स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया तथा बापू जी के द्वारा दिये गये संदेशों का अनुपालन हम सभी को करना चाहिए. आगे  कहा कि देश को जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की भी जयन्ती है. इस अवसर पर सांस्कृतिक दल द्वारा बापू जी के प्रिय भजनों का गायन किया गया तथा सभी लोगों द्वारा सुना गया व सराहना की गई.

इस अवसर पर प0 दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर में अपर निदेशक सूचना श्री अंशुमान राम त्रिपाठी, सयुक्त निदेशक, श्री सर्वेश कुमार दुबे, श्री भूपेन्द्र सिंह यादव, उपनिदेशक श्री हरिशंकर त्रिपाठी, श्रीमती कुमकुम शर्मा, श्री ललित मोहन श्रीवास्तव, फिल्म निर्माण अधिकारी श्री संजय अस्थाना, सहायक निदेशक श्री गोकुल प्रसाद दुबे व श्री सतीश चन्द्र भारती सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. 

(टेक्स्ट एवं फोटो सूचना विभाग,लखनऊ) 

No comments:

Post a Comment

पर्यटन मंत्री ने अमृत रथ यात्रा की तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आजादी के अमृतकाल के समाप्ति पर भारत को नया भारत बनाने का संकल्प लें-जयवीर सिंह लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर स...