Sunday, 25 June 2023

ग्वालियर में बाल श्रम पर राष्ट्रीय सेमीनार एवं अवार्ड संम्पन


ग्वालियर मध्यप्रदेश
  . निरंजना नदी के तट पर विराजमान, विश्व को पंचशील के मार्ग का अवलोकन कराने वाले भगवान बुद्ध की ज्ञान प्राप्ति-स्थल, ब्रह्माण्ड में सबसे पवित्र ऐतिहासिक स्थल बोधगया में एक नदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार एवं सम्मान समारोह का आयोजन गोपाल किरण समाज सेवी संस्था ग्वालियर मध्यप्रदेश द्वारा किया गया। 37 वर्षों से पंजीकृत इस राष्ट्रीय संस्था ने भारत के कोने कोने से आए सभी ज्ञान शलाका से रोशनी बिखेरने वाले विद्वज्जनों को सम्मानित किया।

    ‌‌विविध प्रदेशों से आए ऐसे शिक्षक-समवाय एवं विद्वानों को सम्मानित किया जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में जूझते हुए स्वयं को एक मुकाम तक ले गए तथा राष्ट्र एवं समाज को एक नई दिशा दिये है शिक्षा साहित्य, उद्यमशीलता, व्यापार, प्रबंधन, तकनीकी,समाज सेवा चिकित्सा-स्वास्थ्य, खेल-कूद ,पर्यावरण, दिव्यांग-जन सहयोग, जलवायु परिवर्तन एवं जल संरक्षण में सहयोग देकर स्वयं को या अन्य को आगे बढ़ाया है। संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे की अध्यक्षता एवं श्री के. सी.मीणा,(IFS) श्री आर. के.मेहरा ,श्री,नरेन्द्र सिंह (DIG-ITBP पटना),आर. एस.वर्मा (IES), डॉ बी.पी .अशोक (IPS- लखनऊ ) के सनरक्षकत्व में श्रीप्रकाश सिंह निमराजे , अध्यक्ष गोपाल किरन समाजसेवी संस्था सुनीता श्रीवास्तव राष्ट्रीय संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ GKSSS के मार्गदर्शन मैं कार्यक्रम आयोजित हुआ। 

कार्यक्रम तीन चरणो मैं पूरा हुआ प्रथम चरण की मुख्य अतिथि डाॅ देवीलता (प्रोफेसर- विधि विभाग ,रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर ), विशेष अतिथि व वक्ता डॉ मीरा पुष्पांजलि जी (प्रोफेसर-इतिहास विभाग, कुन्हन विश्वविद्यालय झारखंड ) डॉ अरुण कुमार रजक (प्रोफेसर पश्चिम बंगाल) एवं ब्यूरो चीफ सामाजिक कार्यकर्ता आदरणीया शीतल देवयानी के अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस की पर शोध पत्र एवं व्याख्यान बहुत ही ज्ञानवर्धक उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण रहा। विषय प्रवर्तक प्रो देवीलता रावत जी ने करते हुए इससे जुड़े कानून व बचाव के बारे मैं बताया। यह बात बडी शिद्दत के साथ रखी गई जो बच्चे फिल्मों मैं साइड सीन मैं किसी भी भूमिका मैं कार्य करते है उनको बाल श्रमिक माना जाये। अराध्य सिंह भेसारे,क्रिस्ट चर्च स्कूल, जबलपुर ने संविधान के विभन्न आर्टीकल पर अपनी बात रखी। विनोद कुमार दुबे, राजेश सिंह, डॉ. समीर भेसारे,ओमकार ,कु.स्मृति कुमकुम,,दुर्गमांगे, बक्सर,कानपुर की शिक्षका श्रीमती अर्चना सागर ने इस अवसर पर बहुत खूबसूरत बाल श्रम के ऊपर चित्र बनाकर अपनी कला को प्रदर्शित किया । मीरा पुष्पांजलि शैलेस जी धड़कन दोस्ती वक़्त ओर आप ,डॉ. व्ही. के.चौरसिया, भोपाल की अभिनव अनुभूति की पुस्तकों का लोकार्पण किया गया।

राष्ट्रीय सेमिनार के पूर्वार्द्ध दिवस में सम्पन्न हो जाने पर मुख्य अतिथि श्री लख्मी चन्द्र गौतम (अवर सचिव-महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार ) ,नई दिल्ली थे । कार्यकम मैं 71 शिक्षक विद्वानों सामाजिक कार्यकर्ताओं को पंचशील अवार्ड -2023 से नवाजा गया।साथ ही साथ अन्य जनों को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर रत्न ब अवार्ड- 2023 से भी नवाजा गया। उपस्थित महानुभावों ने सम्मानित होकर संस्था को हार्दिक धन्यवाद भी दिया। श्री श्याम बाबू हँसपुरिया निजी सचिव, पुलिस महानिरीक्षक (महिला सुरक्षा) उनकी धम्म पत्नी श्रीमती राजकुमारी जी श्रीप्रकाश सिंह निमराजे को भगबान बुद्ध की प्रतिमा भेट की। आगामी कार्यक्रम कोलकाता मैं सितम्बर मैं किये जाने का निर्णय लेते हुए डॉ. अरुण प्रसाद रजक को तथागत बुद्ध की तस्वीर भेट कर जिम्मेदारी दी गई

मंच का संचालन रमेश चन्द्रा जी ने किया और अन्त में मध्य प्रदेश से पधारे प्रोफेसर डॉ दिलीप कटारे जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ,कार्यक्रम का आरंभ तथागत गौतम बुद्ध ,सिंबल ऑफ नॉलेज डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। राष्ट्रगान के उपरांत संस्था ने सभी लोगों के लिए भोजन भी व्यवस्था कर रखी थी।

सम्मानित जनों की सूची 

सर्वेश कांत वर्मा,'सरल' शिक्षक,रामरती इंटर कॉलेज द्वारिकागज,सुल्तानप उत्तरप्रदेश ,अनिल कुमार वर्मा ,मधुर, शिक्षक, ग्राम -अलहादपुर,बनी, सुल्तानपुर, कु.स्मृति कुमकुम,- शिक्षिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतुहा , कवयित्री/शायरा, Mo काजीबाग (मजार के पास),P.O गुलजारबाग, आलमगंज, पटना बिहार, डॉ. देवीलता रावत,सहायकप्राध्यापक,विधि,रानी दुर्गावती विश्विद्यालय, जबलपुर,पी.यादव 'ओज'  (साहित्यकार),चोकीपाड़ा,झारसुगुड़ा,ओडिशा, डॉ. ममता नोगरैया,वरिष्ठ साहित्यकार, बदायूं,शीतल शैलेन्द्र सिंह राघव "देवयानी,ब्यूरो चीफ: अमर स्तम्भ, ग्वालियर किरण, कंट्री ऑफ इंडिया, हिंन्दुस्तान जनता न्यूज ,इन्दौर ( मध्य प्रदेश), जीवनभाई भोजाभाई वाघेला,सुरेंद्र नगर, गुजरात,डॉ. सारिका विष्णु केदार,सहायक प्राध्यापक,पाली विभाग,रमेश चन्द्रा, शामली,वंदना सिंह यादव, शोधार्थी,श्रीमती मणिप्रभा प्रभा  ,प्रधान पाठक विकासखंड सारंगढ़,बिलाईगढ,उपमा आर्य, लखनऊ,प्रो. डॉ. दिवाकर एस गोड,गोधरा ,गुजरात,डॉ. श्रीमती राजकुमारी वी.अग्रवाल, लेखक, शुजालपुर मंडी, मध्य प्रदेश,डॉ. दिलीप कटारे, सहायक प्राध्यापक, राजनीति शास्त्र,मुरैना,अरुण श्रीवास्तव, लखनऊ,राजेश सिंह ,प्रधान अध्यापक, अमेठी,श्रीमती प्रेमलता सिंह,सीनियर नर्सेज अधिकारी,जिला अस्पताल सुल्तानपुर,डॉ. मोहम्मद यासीन,विभागध्यक्ष, गृह विज्ञान, चितौडगढ़,गयाराम ध्रुव ग्राम व पोस्ट -तरसींवा,धमतरी, शैलेश कुमार, अध्येता, अध्येता,विद्यार्थी ,प्रेरक वक्ता,कुशीनगर,सुश्री उमा उपाध्याय ,प्राथमिक शिक्षक ,शा.प्रा. विद्ध्याल शिकारीटोला (भालापुरी),विकास खंड -समानापुर,जिला -डिंडौरी ,श्री राजकुमार रामलखन यादव,प्रभारी,मुख्याध्यापक,ठाणे महानगरपालिका शा.क्र.,महाराष्ट्र ,विनोद कुमार सीताराम दुबे शिक्षक गुरु नानक इंग्लिश हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज भांडुप मुंबई महाराष्ट्र,अर्चना सागर,शिक्षका  कानपुर,एम. डी. जाकिर हुसैन,मुंगेर,दुर्गमांगे प्राथमिक विद्यालय विट्ठलपुर बरूना, जिला और प्रखंड– बक्सर,डॉ. मीरा पुष्पांजलि, सहायक प्राध्यापक, इतिहास, जमशेदपुर,सुनीताश्रीवास्तव ,प्रिंसिपल, दूबेपुर, सुल्तानपुर,डॉ. व्ही. के.चौरसिया, भोपाल,डॉ. अरुण प्रसाद रजक ,सहायक प्राध्यापक (हिन्दी ),गोरुबथान गवर्नमेंट कॉलेज, कलिमपोंग,पश्चिम बंगाल, निधि जगदीश पारेख नंदनी, मुबई,विदिशा पनबार, प्रभारी प्रचार्य, अलीगढ़,सुमित दुग्गल असिस्टेंट डायरेक्टर, निपसीड,इंदौर,तारिक़ अहमद, प्रेम सखी कुमारी,शिक्षिकामध्य विद्यालय वागेश्वरी , हवेली खड़गपुर,जिला - मुंगेर, बिहार,एम. डी. नरुल होंडा,माया एस. एच,पुणे, कवयित्री/ लेखिका/ साहित्यकार/ शिक्षिका; अन्नपूर्णा मालवीया (सुभाषिनी) संस्कृत (प्रवक्ता)  संस्था:-गौरी पाठशाला इंटर कॉलेज प्रयागराज, जुगल किशोर शाक्य,असिस्टेंट डवलपमेंट एक्स्टेंशन ऑफिसर, पिछोर, शिवपुरी,ऋतेश पंवार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रीतमनगर, रतलाम म.प्र.,डॉ. मोहम्मद ओसामा,उड़ीसा,श्याम सिंह राठौर ,उच्च श्रेणी, शिक्षक, शा.मा. विद्यालय, शास्त्री नगर, थाटीपुर ,एवं संपादक राठौड़ चेतना पत्रिका,तथा पूर्व अध्यक्ष राठौर कर्मचारी संघ,ग्वालियर,प्रज्ञा सिंह,एम. डी. इलियास, मुरादाबाद,भीमरत्न लखमीचंद्र गौतम, अवर सचिव, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली,डॉ. बी.पी. अशोक (IPS),Phd, D.Litt, नरेन्द्र कुमार,(IPS),DIG-ITBP पटना,मनोज कुमार अनिल सन्तकबीर नगर,रीता राय, शिक्षक,पलामू झारखंड,अशोक कुमार प्रधान अघ्यापक,दनकौर, गौतम बुद्ध नगर,डॉ. हीरालाल (IAS),लख़नऊ,श्री संजय कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी चम्पारण, बिहार,ममता सोनी ,विनोद सोनी सोसल एक्टविस्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता,अनिता गौतम,प्राचार्य, प्रवक्ता,साहित्यकार, आगरा,पुष्पलता, सामाजिक कार्यकर्ता, नई दिल्ली, श्यामबाबू हँसपुरिया, निजी सहायक पुलिस महानिरीक्षक, महिला सुरक्षा, राजकुमारी अधीक्षक, छात्रावास, शिवपुरी, अराध्य सिंह भेसारे,क्रिस्ट चर्च स्कूल, जबलपुर,ओंकार शर्मा कश्यप,ओज कवि नवादा (बिहार),डॉ.समीर कुमार भेसारे,सहायक प्राध्यापक, नरसिंहपुर,श्री हिमांशु पाठक,सीनियर एसोसियेट, टाटा आयरन एंड स्टील कम्पनी जमशेदपुर,रामप्रसाद बसेडिया, पंचायत  अधिकारी इसके साथ अन्य प्रमुख लोग थे।


No comments:

Post a Comment

पर्यटन मंत्री ने अमृत रथ यात्रा की तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आजादी के अमृतकाल के समाप्ति पर भारत को नया भारत बनाने का संकल्प लें-जयवीर सिंह लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर स...