लखनऊ (वसुंधरा पोस्ट) . बीते दिनों स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के जन्मदिन के साथ देश विदेश में सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक औtर सामाजिक संस्था सुर ताल संगम ने संस्था की डायरेक्टर अंतरराष्ट्रीय ख्याति लब्ध गायिका डॉ जया श्रीवास्तव के जन्मदिवस को सुर साधिका सीज़न 4 कार्यक्रम का शानदार आयोजन करके मनाया गया।
भव्य संगीत समारोह का विधिवत शुभारंभ मंत्रोच्चार एवं दीप प्रज्वलित करके बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में दिल्ली से पधारे जीतेंद्र कपिल गुरु जी, भाजपा युवा प्रकोष्ठ के राहुल गुप्ता,समाज सेवी शिखा सिंह, संस्था के संरक्षक धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, सहर जावेद फारुकी और देवेन्द्र मोदी आदि ने किया। फिर लोकप्रिय बाल नृत्यांगना उन्नति श्री ने लता मंगेशकर द्वारा गायी सरस्वती वंदना से संगीत संध्या की शुरुआत की। इसके बाद सुर साधिका प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली नवोदित एवं प्रतिष्ठित गायिकाओं ने कार्यक्रम की रुपरेखा के अनुसार लता मंगेशकर और आशा भोंसले के गीतों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जिनमें अद्विका श्रीवास्तव, अमन जावेद फारुकी, ऐमन जावेद फारुकी, दृष्टि बाधित बानी चावला, अनन्या श्रीवास्तव, नाहिद नाज़, अनीता सिंह, वन्दना श्रीवास्तव, सीमा विरमानी, मधुमिता, दिव्यांग कलाकार शबीना सैफी सहित स्वयं जया श्रीवास्तव ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बनाया। संस्था के सम्मानित पदाधिकारियों में शामिल गायकों ने भी सुर साधिकाओं के साथ सुर मिलाते हुए लता मंगेशकर और आशा भोंसले के सदाबहार गीत सुनाकर आयोजन को चार चांद लगा दिए। जिनमें डॉ विश्वास वर्मा, प्रवीण श्रीवास्तव, देवेन्द्र मेंगी, अभय श्रीवास्तव, हरीश गौड़, अतुल, रमन श्रीवास्तव आदि ने सुर साधिका प्रतिभागियों के साथ बेहतरीन युगल गीतों को प्रदर्शित कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी नीलोफर नवाज़ खान, हिमांशु पाण्डेय, मोहम्मद अफ़ज़ाल, गीतांजलि अय्यर, अब्दुल हक , शशि भूषण संज्ञा, एजाज हुसैन आदि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए संस्था के पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से अविजित श्रीवास्तव, डॉ विश्वास वर्मा, अतुल, रमन श्रीवास्तव, देवेन्द्र मेंगी, अभय, प्रवीण श्रीवास्तव आदि ने शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन रत्ना शुक्ल ने किया। संस्था के मुख्य संरक्षक मंडल द्वारा सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं कलाकारों को अंगवस्त्र, बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सभी ने लता मंगेशकर को सादर श्रद्धांजलि देते हुए सुप्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले और संस्था की डायरेक्टर जया श्रीवास्तव को उज्जवल भविष्य और आदर्श जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं तथा आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए ऐसे ही कलाकारों को प्रोत्साहित करते रहने हेतु सुर ताल संगम संस्था को बधाइयां एवं साधुवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में बतौर मुख्य अतिथि संस्थापिका डॉ जया श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त करते धन्यवाद ज्ञापन दिया।
No comments:
Post a Comment