Sunday, 28 May 2023

केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने किया भंडारे का शुभारंभ

सामाजिक सौहार्द एवं सद्भावना के संदेश के साथ सम्पन्न हुआ पत्रकार एसोसिएशन का भण्डारा

                                                    प्रणाम खबर ब्यूरो 

लखनऊ।धार्मिक सौहार्द के प्रतीक, "गंगा-जमुनी तहजीब" एवं अदब के शहर लखनऊ में वर्षों से चली आ रही परम्परा एवं आस्था का निर्वाहन करते हुए पत्रकार एसोसिएशन ने आपसी एकता, सौहार्द प्रेेम भाईचारे, इन्सानियत, परोपकार तथा निःस्वार्थ जन सेवा की बेमिशाल नजीर पेश की।उ०प्र० जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन* द्वारा ज्येष्ठ माह के अवसर पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी *संकट मोचन बजरंग बली का विशाल भंडारा* सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मुख्य द्वार पर सम्पन्न हुआ।

आस्था के इस पर्व पर आयोजित ऐतिहासिक विशाल भण्डारे में पत्रकारों के अलावा सभी धर्मों एवं वर्गों के लोगों का समावेश रहा।भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक मुरलीधर आहूजा,चेयरमैन अजीज सिद्दीकी,महामंत्री अब्दुल वहीद,सचिव जुबैर अहमद,तौसीफ हुसैन,नजम अहसन ने भंडारे में आए हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।संस्कृति, सामाजिक सौहार्द, भाईचारे एवं भारतीयता से ओतप्रोत इस पर्व का शुभारम्भ केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार श्री कौशल किशोर ने हनुमान जी की स्तुति करके प्रसाद वितरण के साथ किया।इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कौशल किशोर ने पत्रकारों को पत्रकारिता के साथ सामाजिक दायित्वो के निर्वहन पर हार्दिक बधाई देते हुए समाज के सभी वर्गों के लोगों द्वारा एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में दिये गये योगदान को अद्वितीय बताया।

   इस अवसर पर डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी द्वारा हेल्थ कैंप भी आयोजित किया गया।जिसमे श्रद्धालु जनो की निशुल्क स्वस्थ सम्बन्धी जाँच की गयी।उल्लेखनीय है कि इस भण्डारे का आयोजन वर्ष 2005 से नियमित रूप से हो रहा हैं।भंडारे में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा,सूचना आयुक्त नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,अपर सूचना निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी, एम एल सी पवन सिंह चौहान,राज्य मुख्यालय पत्रकार समिति के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी,सचिव शिव सरन सिंह,मनोज मिश्रा,नीरज श्रीवास्तव,शास्वत तिवारी,राघवेंद्र सिंह,विधायक अरमान खान,रविदास मेहरोत्रा,पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया,सपा नेता वन्दना मिश्रा, राजेंद्र चौधरी, सोनू यादव,आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता,कोषाध्यक्ष मो अफजल,लोकदल के नेता अनिल दुबे,बसपा नेता इंतिजार आब्दी बॉबी,प्रसादम संस्था के फूड मैन विशाल सिंह,सौम्या भट्ट, एन पी टी आई चेयरमैन सुशील दुबे, प्रोफेसर रमेश दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार,वीरेंद्र सक्सेना,मो कामरान,अजय वर्मा,सरदार परमजीत सिंह,परवेज आलम,कतील शेख,आशुतोष,सपा नेता प्रदीप सिंह बब्बू,नावेद शिकोह,विजय गुप्ता,संजय शर्मा,उर्वशी शर्मा,महेश दीक्षित,आरिफ़ मुकीम,अविनाश शुक्ला,पत्रकार जितेन्द्र कुमार खन्ना, विनय तिवारी,अवधेश,तारिक, प्रेम शर्मा,अमरजीत,कमल शर्मा,मिर्जा आरिफ़ बेग,अशोक कुमार,सोनू कपूर, अश्वनी गुप्ता,आदिल,तौफ़ीक़,रजिव ठाकुर, अनूप कुमार,जावेद बेग,सैय्यद गुलाम हुसैन,अज़ीम हुसैन,सुनील जायसवाल,शिव नरेश सिंह,शेखर श्रीवास्तव,रामबाबू, हेमन्त चौहान, सज्जाद,शबाब खान,वामिक ख़ान,संजय सिंह तमन्ना फरीदी,रुक्कया परवीन, आसिफ़ विक्रांत,आफाक मंसूरी, रूबा खान,जमील मालिक,शेखर पण्डित, अनिल सिंह, सैय्यद इकबाल,सन्दीप कुमार,बलराम, शादाब,राजेन्द्र चौरसिया,अमन, कुदरत खान, मुर्तज़ा अली,सलाहुदीन शीबू,अनवर,अमरनाथ गुप्ता, आमोद श्रीवास्तव,सैफुदीन,मुस्ताक बेग, रियाज़ अहमद सहित बड़ी संख्या में अतिथि गण उपस्थित थे।कार्यक्रम का कुशल संचालन एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता संजय गुप्ता ने किया।

भंडारे को सफल बनाने में शीबू निगम और तनवीर अहमद सिद्दीकी का खास योगदान रहा।इस अवसर पर पर संस्था के महामंत्री अब्दुल वहीद और सचिव जुबैर अहमद ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनो से समाज में आपसी भाईचारा, श्रद्धा, प्रेम व हर्षाेल्लास के साथ एक दूसरे के प्रति निष्ठा एवं विश्वास बढ़ता है।जिससे समाज में शांति आती है और इससे देश व प्रदेश तरक्की करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनो से भारत की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक सौहार्द, भाईचारे एवं भारतीयता को मजबूती प्रदान होती है।आयोजकों ने भंडारे में आए हुए सभी अतिथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।




Tuesday, 23 May 2023

मनोरंजन से भरपूर फिल्म ' प्यारा कुल्हड़ ' 26 मई को होगी रिलीज़

प्रणाम खबर 

लखनऊ : ' प्यारा कुल्हड़ ' एक ऐसी मजेदार फिल्म है जिसमें दर्शकों को हर तरह का मसाला देखने को मिलेगा। फिल्म में एक्शन है, रोमांस है और कॉमेडी का भी भरपूर तड़का है। फिल्म का ट्रेलर बेहद जानदार है और रिलीज़ होते ही ये ट्रेलर लोगों को ख़ासा पसंद भी आ रहा है। अभिषेक चड्ढा द्वारा निर्देशित और प्रेम चंद्रा सिंह द्वारा निर्मित इस फ़िल्म के गाने भी सुरीले और कर्णप्रिय हैं जो फ़िल्म की कसी हुई कहानी को आगे बढ़ाने का काम करते हैं।

उल्लेखनीय है फिल्म में हीरो का रोल निभा रहे अभिनेता मानस नागुलापल्ली की यह पहली हिंदी फ़िल्म है और इससे पहले उन्होंने कई बेहतरीन तेलुगु फ़िल्मों में अभिनय कर अपनी पहचान बनाई है। गौरतलब है कि अप्सरा रानी भी तेलुगू फिल्मों की स्टार हैं, मगर इससे पहले उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है जिसमें रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में काम करना शामिल है।

लोगों में ' प्यारा कुल्हड़ ' को देखने के लिए अभी से ख़ासी उत्सुकता देखी जा रही है। फ़िल्म के निर्देशक अभिषेक चड्ढा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में ' कुल्हड़ ' का मतलब एक मासूम शख़्स होता है। निर्देशक ने फ़िल्म के टाइटल के बारे में जानकारी देते हुए आगे बताया कि एक दिन वे और फ़िल्म के निर्माता एक गन्ने के जूस की दुकान पर बैठे हुए थे जहां पर बातों-बातों में दोनों को ' प्यारा कुल्हड़ ' नामक शीर्षक सूझा। निर्देशक अभिषेक चड्ढा ने बताया कि फिल्म का हरेक पहलू देखने लायक है और फिल्म से जुड़े हर कलाकार और हरेक सदस्य ने एक उम्दा फ़िल्म बनाने के लिए जी जान से मेहनत की है।

फ़िल्म के निर्देशक का कहना है कि उन्हें इस फ़िल्म की कहानी और स्क्रिप्ट पर काम करने और इसे निर्देशित करने में चार साल का समय लग गया। उन्होंने कहा कि दर्शकों ने जिस तरह से ट्रेलर को प्रतिसाद दिया है, उससे साफ है कि दर्शकों में फ़िल्म देखने के लिए खासी उत्सुकता है और जब यह फिल्म 26 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी तो बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों का रुख करेंगे।

इस फ़िल्म में ' बैडमैन ' के नाम से मशहूर गुलशन ग्रोवर एक बड़े बिज़नेस टायकून और अप्सरा के पिता के रोल में नज़र आएंगे। फिल्म में मुकेश खन्ना का भी एक अनोखा अंदाज देखने को मिलेगा।

Tuesday, 2 May 2023

लखनऊ की रामलीला में 'कथक' के अंश भी : प्रो0 सूर्य प्रसाद दीक्षित


                                                                प्रणाम खबर 

लखनऊ: अवध खासतौर से लखनऊ की रामलीला गौरवशाली इतिहास एवं सांस्कृतिक विरासत को समेटे हुए है। दशहरा के समय आयोजित होने वाली लखनऊ की रामलीला में विभिन्न समुदायों की सहभागिता के साथ सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश रामलीला के साथ-साथ चलता है, इसीलिए इस रामलीला को लखनऊ की संस्कृति एवं सामाजिक सद्भाव का प्रतीक भी कहा जाता है। बदलते परिवेश में शहरीकरण, औद्योगीकरण तथा नगरीकरण के कारण जो पारिवारिक मूल्यों में जो क्षरण हो रहा है, उसको यह रामलीला पुनर्जीवित एवं संरक्षित करने का कार्य करती है। भगवान श्रीराम ने त्रेतायुग में जो आदर्श-मूल्य स्थापित किये थे उसका संदेश आज पारिवारिक एवं सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने में बेहद उपयोगी सिद्ध हो रहा है।

यह विचार गत शनिवार को अयोध्या शोध संस्थान द्वारा लखनऊ की रामलीला पर आयोजित परिचर्चा में वक्ताओं द्वारा उद्घाटित किये गये। वक्ताओं में लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो0 सूर्य प्रसाद दीक्षित, संस्कृति कर्मी उमा त्रिगुणायत, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव, आकाशवाणी के सेवानिवृत्त कार्यक्रम प्रमुख प्रतुल जोशी तथा विभिन्न समाचार पत्रों के सांस्कृतिक संवाददाता मौजूद थे।

बैठक में विचार व्यक्त करते हुए प्रो0 दीक्षित ने कहा कि जनश्रुति के अनुसार गोस्वामी तुलसीदास का आगमन लखनऊ हुआ था। उन्होंने रामकथा के प्रचार-प्रसार के लिए रामलीला की शुरूआत करायी थी। उन्होंने कहा कि लखनऊ की रामलीला में कथक परम्परा के अंश भी मिलते हैं। कथक का आरम्भ ही कथा कहने से हुआ है। कालांतर में कथक के साथ ही लखनऊ में रामलीला की शुरूआत हुई।

उमा त्रिगुणायत ने कहा कि प्रख्यात कथक नर्तक पं0 बिरजू महाराज ने कथक के माध्यम से तुलसी कथा रघुनाथ की प्रस्तुतिकरण किया था जो काफी चर्चित रही। प्रतुल जोशी ने कहा कि लखनऊ के पर्वतीय समाज का रामलीला मंचन से गहरा जुड़ाव रहा है। पर्वतीय समाज की रामलीलाओं में शास्त्रीय रागों का प्रमुखता से प्रयोग होता है।

प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि नवाब वाजिद अली शाह रामलीला के प्रेमी थे। उन्होंने इस विधा को बढ़ावा दिया। अयोध्या शोध संस्थान की पत्रिका साक्षी के को-आर्डिनेटर आलोक पराणकर ने कहा कि लखनऊ की रामलीला का डाक्यूमेंटेशन किया जा रहा है। इसी क्रम में साक्षी पत्रिका का विशेषांक लखनऊ की रामलीला पर निकाला जा रहा है।

सुश्री रोली खन्ना ने कहा कि रामलीला अब नई पीढ़ी को हस्तांतरित हो रही है। इस मौके पर सबाहत हुसैन विजेता ने कहा कि चौक की रामलीला में व्यापारी वर्ग का विशेष योगदान रहा है। इस मौके पर ऐशबाग की रामलीला के कलाकारों द्वारा विशेष परिधान में खेली जा रही रामलीला का जिक्र भी किया गया। आलमबाग की रामलीला में पंजाबी भाषा का पुट पाया जाता है।

मधुर मोहन तिवारी ने बताया कि खदरा की रामलीला निषाद परिवार के लोगों द्वारा की जाती है। इसमें वास्तविक नाव का भी प्रयोग किया जाता है। अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक श्री लवकुश द्विवेदी ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर रामायण कान्क्लेव का भी आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने मैनपुरी सहित कई स्थानों पर आयोजित रामायण कान्क्लेव का शुभारम्भ किया था। उन्होंने कोरोना काल में स्थगित अयोध्या की रामलीला को गत वर्ष 02 अप्रैल से निरन्तर किये जाने के निर्देश दिये थे।

कोरियन प्रतिनिधि दल को अयोध्या के ‘‘दीपोत्सव-2023 का आमंत्रण

लखनऊ: विशेष सचिव, पर्यटन  अश्विनी पाण्डेय एवं निदेशक, पर्यटन  प्रखर मिश्रा के नेतृत्व में 2 मई बुधवार को पर्यटन भवन, लखनऊ के सभागार में उत्तर प्रदेश पर्यटन से संबंधित पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से कोरियन डेलीगेट्स के आठ पदाधिकारियों के समक्ष विभागीय कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया।इस कार्यक्रम में विशेष सचिव पर्यटन श्री अश्विनी पाण्डेय एवं निदेशक पर्यटन श्री प्रखर मिश्रा एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। इस कार्यक्रम में कोरिया के विदेशी कार्य, संस्कृति, कला, वेलनेस टूरिज्म, बजट, अन्तर्राष्ट्रीय आयुक्त इत्यादि के अधिकारियों द्वारा विचार रखे गये। इस उपलक्ष्य में विशेष सचिव तथा निदेशक पर्यटन द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी अधिकारियों का स्वागत किया गया एवं विभागीय साहित्य/सोविनियर भेंट स्वरूप प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं दी।

इस दौरान विशेष सचिव तथा निदेशक पर्यटन द्वारा प्रदेश के बौद्ध परिपथ में होने वाले विकास कार्यों की चर्चा की गई तथा उत्तर प्रदेश पर्यटन में निवेश के अवसरों पर आधारित पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन दिया गया, जिसमें निवेश हेतु उपलब्ध भूमि, पर्यटन नीति-2022 तथा पी0पी0पी0 माडल पर लीज पर दी जा रही आवासीय ईकाइयों इत्यादि पर आये हुए अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया गया।

कोरियन डेलीगेट्स द्वारा उत्तर प्रदेश पर्यटन के अधिकारियों को सितम्बर, 2023 में कोरिया में आयोजित होने वाले ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय वेलनेस कान्क्लेव” हेतु आमंत्रित किया गया। साथ ही पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश के अधिकारियों द्वारा ‘‘दीपोत्सव-2023, अयोध्या” हेतु कोरियन डेलीगेट्स को आमंत्रित किया गया । उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों द्वारा को एक-दूसरे को धन्यवाद दिया गया तथा भविष्य में हर सम्भव सहयोग प्रदान किये जाने एवं विभाग को नई गति और दिशा प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश)


मध्य प्रदेश हाई कोर्ट को हृदयेश सहित मिले सात नए जज

 

                                                        प्रणाम खबर ब्यूरो 

जबलपुर । मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में सात नए जजों जजों के शपथ ग्रहण करते ही  जजों की संख्या 36 हो गई है। सात नए जज अनुराधा शुक्ला, हृदयेश , प्रेम नारायण सिंह, अचल कुमार पालीवाल, अवनींद्र कुमार सिंह, संजीव कलगांवकर व रूपेश चंद्र वार्ष्णेय ने सोमवार को पदभार संभाल लिया। इससे पूर्व मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ ने उन्हें शपथ ग्रहण कराई। हाई कोर्ट के साउथ ब्लाक सभागार में सर्वप्रथम रजिस्ट्रार जनरल रामकुमार चौबे ने राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति के आदेश का वाचन किया। इसके साथ ही मुख्य न्यायाधीश मलिमठ ने शुभकामनाएं दीं। अपने सम्बोधन में सभी के बारे में मूलभूत उल्लेख किया। फिर स्टेट बार चेयरमैन, हाई कोर्ट बार व हाई कोर्ट एडवोकेट्स बार अध्यक्ष ने व्यक्तित्व-कृतित्व रेखांकित किया। सीनियर एडवोकेट बार, असिस्टेंट सालिसिटर जनरल ने सातों को बधाई दी। तदनंतर सातों ने अपने वक्तव्य में प्रगति के आधार बताए। साथ ही संकल्प लिया कि हाई कोर्ट जज के रूप में प्रतिमान दर्ज करेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने कालेजियम के नामों को दी थी मंजूरीः

उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले हाई कोर्ट कालेजियम ने सातों न्यायिक अधिकारियों के नाम सुप्रीम कोर्ट कालेजियम के समक्ष अनुशंसा के लिए भेजे थे। जिस पर विचार करने के बाद पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने नामों को मंजूरी देते हुए हाई कोर्ट जज बनाने की अनुशंसा कर दी थी। आगामी प्रक्रिया के तहत सातों नामों की फाइल राष्ट्रपति के पास गई, जहां से मुहर लगने के साथ ही भारत सरकार के विधि एवं न्यायिक विभाग ने नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया।

17 जजों की कमी

बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत पदों की संख्या 53 हैं, जबकि इन सात नए जजों के बाद यह संख्या 37 हो गई है। उस हिसाब से अभी भी मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 17 जजों की कमी है, आज जिन जजों ने शपथ ली है वह इस तरह है।

जस्टिस रमेश चंद्र वैष्णव

जस्टिस रुपेश चंद्र वैष्णव, 28 सितंबर, 1987 से वो न्यायिक सेवा में शामिल हुए। मध्य प्रदेश में हाई कोर्ट के ज्यूडिशियल सर्विस के सीनियर मेंबर रहे हैं। मूलतः उत्तर प्रदेश के एटा के रहने वाले रुपेश चंद्र ने बीए की पढ़ाई के बाद वकालत की पढ़ाई की है। इसके बाद वह न्यायिक सेवा से जुड़ गए।

जस्टिस अनुराधा शुक्ला

जस्टिस अनुराधा शुक्ला 17 सितंबर,1990 को न्यायिक सेवा में शामिल हुईं और मध्य प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा की सदस्य रहीं। न्यायिक कार्रवाई और गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर कॉलेजियम ने अनुराधा शुक्ला को हाईकोर्ट जज की नियुक्ति के लिए उपयुक्त माना।

जस्टिस संजीव सुधाकर कलगांवकर

जस्टिस संजीव सुधाकर कलगांवकर ने 24 मई, 1994 को न्यायिक सेवा में प्रवेश किया था। 23 फरवरी 1970 को जन्मे संजीव सुधाकर का 1992 में 22 साल की उम्र में मध्यप्रदेश में सेवा के लिए चयन हुआ था। साल 2006 में 36 वर्ष की आयु में संजीव सुधाकर ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा पास की। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के छोटे से शहर बैहर से आते है।

जस्टिस प्रेम नारायण सिंह

जस्टिस प्रेम नारायण सिंह 16 जुलाई 1990 से न्यायिक सेवा में शामिल हुए। नारायण सिंह मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के सीनियर मेंबर भी रहे हैं। उन्हें भी आज मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ ने शपथ दिलाई।

जस्टिस अचल कुमार पालीवाल

जस्टिस अजय कुमार सोनी बोल ने 14 जुलाई 1990 से न्यायिक सेवा की शुरुआत की। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट सर्विस के सीनियर मेंबर भी रहे हैं। उन्होंने भी नए जज के तौर पर शपथ ली।

जस्टिस हृदयेश

जस्टिस दे जस्टिस हृदयेश ने 5 जुलाई 1990 से अपने नए सेवा की शुरुआत की। आप मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायिक सर्विस में भी मेंबर रहे।

जस्टिस अरविंद्र कुमार सिंह

जस्टिस अरविंद कुमार सिंह ने 21 मई 1990 को न्यायिक सेवा की शुरुआत की। आप मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में न्यायिक सर्विस में मेंबर के तौर पर भी रहे।

बता दें कि मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले हाईकोर्ट कॉलेजियम ने सात नाम सुप्रीम कोर्ट यानि उच्च न्यायलय के कॉलेजियम को भेजे थे। जिन पर विचार करने के बाद 13 अप्रैल को इन्हें मंजूरी दी गई। जिसके बाद हाईकोर्ट ने इन सभी को जज बनाने की अनुशंसा की थी।


पर्यटन मंत्री ने अमृत रथ यात्रा की तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

आजादी के अमृतकाल के समाप्ति पर भारत को नया भारत बनाने का संकल्प लें-जयवीर सिंह लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर स...