इस दौरान विशेष सचिव तथा निदेशक पर्यटन द्वारा प्रदेश के बौद्ध परिपथ में होने वाले विकास कार्यों की चर्चा की गई तथा उत्तर प्रदेश पर्यटन में निवेश के अवसरों पर आधारित पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन दिया गया, जिसमें निवेश हेतु उपलब्ध भूमि, पर्यटन नीति-2022 तथा पी0पी0पी0 माडल पर लीज पर दी जा रही आवासीय ईकाइयों इत्यादि पर आये हुए अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया गया।
कोरियन डेलीगेट्स द्वारा उत्तर प्रदेश पर्यटन के अधिकारियों को सितम्बर, 2023 में कोरिया में आयोजित होने वाले ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय वेलनेस कान्क्लेव” हेतु आमंत्रित किया गया। साथ ही पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश के अधिकारियों द्वारा ‘‘दीपोत्सव-2023, अयोध्या” हेतु कोरियन डेलीगेट्स को आमंत्रित किया गया । उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों द्वारा को एक-दूसरे को धन्यवाद दिया गया तथा भविष्य में हर सम्भव सहयोग प्रदान किये जाने एवं विभाग को नई गति और दिशा प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश)
No comments:
Post a Comment